गाजीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 06.10.2021 यानी बुधवार को प्रातः 10.00 बजे विकास खण्ड देवकली के ग्रामीण स्टेडियम, बड़हरा में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन देवकली के ब्लाक प्रमुख उपेंद्र यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। खेल का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुमारी आंचल सिंह ने किया। इस दौरान एथलेटिक्स, वालीबाल, भारोत्तोलन, कबड्डी, कुश्ती के विजयी खिलाड़ियों को प्रणाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया।
बालक वर्ग 100 मी0 दौड में अजीत राजभर प्रथम, आयुश यादव द्वितीय, गोलू कन्नौजिया़ तृृतीय, 200 मी0 में अंकुर गुप्ता प्रथम, बासुदेव कुमार द्वितीय, सैफअली तृृतीय, 400 मी0 दौड़ में विजय निषाद प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, सतीश कुमार, तृृतीय, 800 मी0 में सोनू विन्द प्रथम, अभिषेक कन्नौजिया द्वितीय, 1500 मी दौड में छोटेलाल कुमार प्रथम, मोनू कुशवाहा द्वितीय, कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सभा पिपरही प्रथम व नारीपचदेवरा द्वितीय, बालीवाल की प्रतियोगिता में ग्राम सभा मदारपुर प्रथम, धरवां द्वितीय रहें।
इस कार्यक्रम में बी0ओ0 चन्द्रकान्त यादव, अखिलेश यादव, संजीव पाण्डेय, सिद्धार्थ कुशवाहा, रामअवध, देवसरन यादव, वीरेन्द्र यादव, सौदागर यादव का विशेष सहयोग रहा।
अंत में समापन सोन्हू यादव पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। कुमारी आंचल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड-देवकलीे, गाजीपुर द्वारा सम्बोधन में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम विजेता खिलाड़ी दिनांक 18-10-2021 व 19-10-2021 को नेहरु स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में जनपद स्तरीय ग्रमीण खेलकूद प्र्रतियोगिता में भाग लेगें।
……………………………….
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News