- CM Yogi Cabinet में मंत्री बनी गाजीपुर सदर विधायक।
- मंत्री बनने के बाद MLA Dr. Sangeeta Balwant को झटका!
गाजीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत गाजीपुर के पीजी कॉलेज से किया था। उस वक्त छात्र संघ चुनाव में वह ऐतिहासिक जीत हासिल कर उपाध्यक्ष बनी थी। जानकारी का मानना है कि पीजी कॉलेज विश्वविद्यालय के मानक को पूरा करता है और इसे विश्वविद्यालय बना देना चाहिए। इसी मांग को लेकर छात्र नेताओं ने शुभकामनाओं के साथ चेतवानी भरा पत्र राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को भेजा है, देखिए पूरी रिपोर्ट इस वीडियो में:
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News