स्काउट गाइड पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

गाजीपुर : जमानिया क्षेत्र के लोदीपुर बुद्धम शरणम महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर  संस्कार के साथ-साथ विभिन्न आयामों जैसे झंडा रोहण, नियम, प्रतिज्ञा, सहायकता, गांठ बांधना, टेंट निर्माण, शिष्टाचार, कुकिंग, कार्य इत्यादि गति वीडियो में समस्त छात्रअध्यापक एवं छात्राअध्यापिका ने प्रतिभाग किया l
इस अवसर पर प्रबंधक सत्यप्रकाश मौर्य ने कहा कि स्काउट गाइड उत्तम नागरिक निर्माण करने के साथ-साथ अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देसी है l जिससे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ सर्वागीण विकास होती है l
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हिमालय वुड इनामुल्लाह अंसारी शिविर संचालिका शिवानी गुप्ता ने उपर्युक्त गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षण दिया l जिसमें विनोद कुमार प्रजापति, बृजराज सर, निर्मला देवी, मिथलेश, शिवशंकर, तबस्सुम, रेशमा आदि ने समस्त गतिविधियों का आत्मसात करने का आह्वान किया l अंत में प्राचार्य श्रवण सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट गाइड पाठ्य सहगामी सर्वोलम कार्यक्रम है l जिसमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध होता है lपरीक्षक के लिए व विशेष अतिथि एस. एस देव के प्रबंधक सुभाष कुशवाहा, गुरुकुल इंटरनेशनल के प्रबंधक आकाश यादव,एडवोकेट इमरान नियाज़ी बुद्धम शरणम महाविद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य व प्राचार्य श्रवण यादव रहें।

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading