उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में वर्ष 2015 में एक घटना ने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री तक के सर में दर्द पैदा कर दिया था। यह घटना गाजीपुर के सिंह हॉस्पिटल के पास घटित हुई थी। इस घटना में आरोप लगा था कि सिंह हॉस्पिटल में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। आरोप यह भी लगा था की हत्या बेरहमी से की गई है। उस वक्त पंचायत चुनाव का माहौल था। इस खबर को सुनते ही देखते देखते लोग सड़कों पर उतर आए। एक भीड़ ने पूरे अस्पताल को घेर लिया। आगजनी हुई तोड़फोड़ हुई। कई पुलिसकर्मी घायल हुए। उस समय के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। राज्य सरकार की तरफ से मृतक के परिवार वालों को 10 लाख़ का मुआवजा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच हुई। मामला कोर्ट में गया। अस्पताल के संचालक का कहना है कि जांच में सामने आया कि इसमें वह निर्दोष हैं। मृतक के परिजनों ने गवाही दी है कि मृतक का उनकी आंखों के सामने सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। जांच के हर पहलू को वीडियो में उतार लिया गया ताकि यह जांच निष्पक्ष रहे। एक बार फिर पंचायत चुनाव आया और वर्ष 2021 में भी इस हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगा। एक महिला द्वारा कहा गया कि हॉस्पिटल के एक कर्मी ने उसके साथ यौन शोषण किया है। यह भी कहा गया कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है। हॉस्पिटल में बवाल हुआ पुलिस आई और पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ लेकर गई। पहली बार में गाजीपुर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं है। जांच चल रही है उचित कार्रवाई होगी। पीड़िता का कहना है कि उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ है। अस्पताल के संचालक का कहना है कि हमने उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है यदि उसने किसी भी प्रकार की हरकत की है तो उसे कानून सजा जरूर मिलेगी और हम पीड़िता के साथ हैं। कई मरीजों का कहना है कि अस्पताल उन्हें संपूर्ण सुविधाएं देता है। कई मरीजों का कहना है कि एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां रात में चले जाओ तो इलाज मिल जाता है। यहां एक पैरामेडिकल कॉलेज है जहां ज्यादातर संख्या में महिलाएं ट्रेनिंग लेती हैं, वह बहुत दूर-दूर से आती हैं। उन छात्राओं का कहना है कि यहां पर उनको किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं होती है।

इन सब पहलुओं को लेकर, और अब तक की घटनाओं पर हुई कानूनी कार्रवाई को मद्देनजर रखते हुए, पेश है आपके सामने ABT न्यूज़ की डॉक्यूमेंट्री:

वीडियो देखें:

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading