बसपा ने जारी किया 18 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अधिकृत
उम्मीदवारों की सूची।
गाजीपुर। बसपा के जिलाध्‍यक्ष सत्‍यप्रकाश गौतम ने गुरूवार की शाम को 18 जिला पंचायत सदस्‍य पद के अधिकृत उम्‍मीदवारो की सूची जारी की है। श्री गौतम ने बताया कि बाराचवंर वार्ड नं. एक अनारक्षित महिला सीट से सुनीता कुशवाहा पत्‍नी रमेश कुशवाहा, वाराचवंर वार्ड नं.- दो से पिछड़े वर्ग की महिला सीट से सावि‍त्री यादव पत्‍नी धर्मप्रकाश यादव, बाराचवंर वार्ड नं.- तीन से अनारक्षित महिला सीट से प्रमिला पत्‍नी राजेंद्र राजभर, बाराचंवर वार्ड नं.-चार अनारक्षित सीट से अभय नारायण चौबे पुत्र वशिष्‍ठ चौबे, कासिमाबाद वार्ड नं. आठ पिछड़ा वर्ग से भारती पत्‍नी चंद्रहास पहलवान, कासिमाबाद वार्ड नं.- नौ अनारक्षित सीट से इं. नितेश कुमार पुत्र सुरेद्र कुमार, मरहद वार्ड नं. 11 अनारक्षित सीट से विजय लक्ष्‍मी गौतम पत्‍नी कमलेश गौतम, जखनियां वार्ड नं. 22 अनारक्षित सीट से बहादुर राजभर, जखनियां वार्ड नं. 23 अनुसूचित जाति सीट से भरत राम पुत्र स्‍व. हिरू राम, सादात वार्ड नं. 29 अनुसूचित जाति सीट से रीना गौतम पत्‍नी डा. संतोष कुमार संत, देवकली वार्ड नं. 39 पिछड़ा वर्ग सीट से अजय यादव, सदर वार्ड नं. 44 पिछड़ा वर्ग सीट से अभिषेक बिंद, सदर वार्ड नं. 45 अनुसूचित जाति से राजदेव राम पुत्र रामचंद्र राम, रेवतीपुर वार्ड नं. 48 अनारक्षित सीट से धनंजय राजभर पुत्र गुलाब राजभर, रेवतीपुर वार्ड नं. 49 अनारक्षित सीट से पुष्‍पा गुप्‍ता पत्‍नी दिनेश कुमार गुप्‍ता, जमा‍निया वार्ड नं. 55 अनुसूचित जाति सीट से पियूष कुमार गौतम पुत्र सियाराम, भदौरा वार्ड नं. 57 अनारक्षित महिला सीट बबिता तिवारी पत्‍नी उमेश चंद्र तिवारी, भदौरा वार्ड नं. 58 अनारक्षित सीट से बिमला गुप्‍ता को अधिकृत उम्‍मीदवार बनाया गया है। जिलाध्‍यक्ष ने बताया कि बसपा के द्वारा अधिकृत जिला पंचायत सदस्‍य के उम्‍मीदवार ही पार्टी का झंडा, बैनर व पोस्‍टर लगाने हेतु अधिकृत होंगे। अन्‍य किसी भी व्‍यक्ति द्वारा बसपा का झंडा व पोस्‍टर लगाने पर उसके विरूद्ध अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading