संवाददाता: सऊद अंसारी

ग़ाज़ीपुर। थाना गहमर पुलिस द्वारा 02 कुन्तल 20 किग्रा गोवंश मांस व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के मार्गदर्शन में उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा मय हमराहियान के द्वारा कुरैशी मोहल्ला वहद ग्राम बारा थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्त 1.असलम कुरैशी पुत्र रहमतुल्ला 2. इबरार कुरैशी पुत्र रहमतुल्ला 3. सर्फराज उर्फ गुड्डू पुत्र असलम कुरैशी समस्त निवासी गण ग्राम बारा कुरैशी मुहल्ला थाना गहमर गाजीपुर को 02 कुन्तल 20 किग्रा गोवंश मांस, आला कत्ल लोहे की जिसमे दो चापड़, दो कुल्हाड़ी व एक पल्ले वाला तराजू व बाट 1 किलो का दो व 500 ग्राम का दो, व दो राड़ लोहे का पतला व लकड़ी का ठीहा व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1.असलम कुरैशी पुत्र रहमतुल्ला निवासी ग्राम कुरैशी मोहल्ला बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
2.इबरार कुरैशी पुत्र रहमतुल्ला निवासी ग्राम कुरैशी मोहल्ला बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
3.सर्फराज उर्फ गुड्डू पुत्र असलम कुरैशी निवासी ग्राम कुरैशी मुहल्ला बारा थाना गहमर गाजीपुर।
मुकदमे का विवरण-

  1. 049/2021 धारा 3/5/8A गोवध निवारण अधिनियम
  2. 50/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
    बरामदगी का विवरण – 02 कुन्तल 20 किग्रा गोवंश मांस, आला कत्ल लोहे की जिसमे दो चापड़, दो कुल्हाड़ी व एक पल्ले वाला तराजू व बाट 1 किलो का दो व 500 ग्राम का दो, व दो राड़ लोहे का पतला व लकडी का ठीहा व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
    गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 02.03.2021 समय 06.30 AM ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम –
  3. उ0न कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  4. हे0का0 महादेव गुप्ता थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  5. का0 विनोद कुमार सिंह थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  6. का0 अंकित सिंह थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  7. का0 राहुल कुमार थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  8. का0 रोहित सिंह थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  9. का0 अरुण कुमार थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
  10. का0 इम्तियाज अली थाना गहमर जनपद गाजीपुर।

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading