संवादाता : डॉ.एसबीएस चौहान

चकरनगर/इटावा,16 दिसंबर। गरीबों का हितैषी बनकर उभरा प्रशांत फाउंडेशन इटावा की एक बार फिर बेटियों के हित में नई पहल देखने को मिली है, इस करोना काल में प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा अब तक सात गरीब बेटियों का कन्यादान कराया जा चुका है। ग्राम गोहानी चकरनगर जनपद इटावा के रहने वाले श्री अवधेश कुमार सविता की पुत्री कु0 नेहा की शादी का बीड़ा 15 दिसम्बर 2020 को प्रशांत फाउंडेशन ने अपने कंधों पर उठाने का निर्णय लिया था, कु0 नेहा के माता-पिता मजदूरी कर के दो बेटा एवं दो बेटी का भरण-पोषण कर रहे हैं। मंहगाई के इस दौर में गरीब दंपति अपने बच्चों का पेट ही किसी तरह से पाल सकता है, परिवार में अतिरिक्त आमदनी का कोई श्रोत नही है और बेटियाँ धीमे-धीमे शादी के योग्य हो गयीं। बेटियों के प्रति हो रही घटनाओं को सुन माता-पिता को बेटी नेहा की शादी की चिंता सता रही थी । उधर परिवार के भरण पोषण की फिक्र, इधर बिटिया की शादी की चिंता दोनों ही जीवन को अंधकारमय बनाये जा रही थी, प्रशांत फाऊंडेशन ने कोरोना काल से लेकर अव तक जिस तरह से गरीबों, बेसहारों, मजलूमों एवं अनाथ बेटों और बेटियों के भलाई के लिये कार्य किये जिससे फाऊंडेशन के बारे में खासकर इटावा एवं इसके नजदीकी जनपदों के लोग भली-भांति जान गये हैं। तभी अचानक अवधेश कुमार सविता को प्रशांत फाउंडेशन के बारे में किसी ने अवगत कराया और प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह से फोन कॉल पर अवधेश कुमार सविता ने बात की तथा बेटी नेहा की शादी में मदद करने का अनुरोध किया, करुणा एवं दया की भावना के साथ निरंतर गरीबों की सहायता करने वाले प्रशान्त फाउंडेशन के संस्थापक डॉ0 रिपुदमन सिंह ने उस लाचार पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिया, और उनकी बेटी की शादी का बीड़ा उठाने का वचन दिया। फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर हेमंत कुमार यादव ने बताया की उन्होने अपनी टीम के साथ बेटी की शादी की पूरी तैयारी की जिसमें उन्होनें भोजन-पानी के साथ बेटी के जीवन में उपयोग होने वाली सभी आवश्यक बस्तुयें भी उपहार स्वरुप भेंट की। कोविड-19 महामारी को देखते हुए अवधेश कुमार सविता के यहाँ बेटी की शादी में जो भी मेहमान सरीक होने आए उनको प्रशांत फाउंडेशन की तरफ से हैंड सेनेटाईजर एवं मास्क भी वितरित किये गए। प्रशान्त फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत चौहान जी बताते हैं कि फाऊंडेशन एवं उसके पदाधिकारी हमेशा से ही गरीबों के हित के लिये तत्पर हैं, गरीबों एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए हमारा संगठन हमेशा राष्ट्रहित की सेवा में समर्पित रहेगा, प्रशान्त फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार यादव बताते है कि उन्होंने बहुत ही लगन से शादी की तैयारियां की जिसका परिणाम है कि आज सभी पदाधिकारियों के सहयोग से इस पुण्य कार्य में भागीदारी कर बेटी का कन्यादान किया जा सका। बेटी के माता-पिता और बेटी के घर आये सभी आगंतुकों ने प्रशांत फाउंडेशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा प्रशान्त फाउंडेशन के प्रचार-प्रसार एवं सहायता के लिए लोगो को जोड़ने की बात कही। इस पुण्य कार्य में फाऊंडेशन के सभी पदाधिकारी जिसमें संस्थापक डा रिपुदमन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा हेमंत कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश यादव, मुख्य सचिव गौरव यादव, कार्यक्रम समन्वयक अजीत सिंह,सचिव अवनीश यादव मीडिया प्रभारी हिमान्शु जैन एवं विमलेश यादव, गजेन्द्र सिंह चौहान, रमाकांत यादव अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशान्त फाउंडेशन के सरक्षक श्री मान सिंह यादव एवं संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह ने इस पुण्य कार्य में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का दिल से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading