संवाददाता: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। शहर को रोशन करने का काम शुरू हो गया है। इस क्रम में बुधवार को शहर के गुलामी का पूरा मुहल्ले में जगह-जगह लाइटें लगायीं गयी। इस मुहल्ले में अभी यह काम तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा मुहल्ला रोशन न हो जाये। पालिका प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि इस मुहल्ले के हर नागरिक को उसकी जरूरत से अधिक रोशनी मुहैय्या हो सके। इस मुहल्ले में काम पूरा होने के बाद पालिका प्रशासन दूसरे मुहल्ले को जगमग करेगा। पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी का कहना है कि दीपावली के पहले शहर के हर मुहल्ले को रोशनी से जगमगाने का प्रयास किया जा रहा है। मुहल्लों को जगमग करने से  पहले पालिका प्रशासन की ओर से शहर के हर प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगा दी गयी हैं जो सभी प्रमुख मार्गो को रोशन किये हुये हैं। श्रीवास्तव का कहना है कि समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने की वजह से नगरवासियों को तरह-तरह की कठिनाईयां हो रहीं थी। पालिका प्रशासन ने आम नागरिकों की इन परेशानियों को महसूस किया और इन्हें दूर करने की दिशा में कार्यवाही शुरू हो गयी है। उन्होंने कहाकि पालिका प्रशासन नगरवासियों को हर तरह की सुविधायें मुहैय्या कराने के लिये पूरी तरह से कटिबद्ध है। एक-एक करके यहां के लोगों को सारी सुविधायें मुहैय्या करायी जा रही हैं। उन्होंने कहाकि अब वह दिन दूर नहीं जब अपना शहर सुविधाओं के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल होगा। श्रीवास्तव ने आमजन से अपेक्षा की है कि सभी लोग उनका मार्गदर्शन करते रहे और आम आदमी के जो बुनियादी जरूरतें हैं और उस पर पालिका प्रशासन की नजर नहीं जा रही हैं तो वह उनको अवगत करायें। वह प्राथमिकता के साथ अविलम्ब उन बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगे।   

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading