संवाददाता: विकास पठाक

जौनपुर। केराकत तहसील में,मनु गुप्ता बने प्रथम न्यायाधीश।मालूम हो कि केराकत तहसील के ग्राम न्यायालय की स्थापना होने से लोगों में हर्ष देखा जा रहा हैं। इस ग्राम न्यायालय में प्रथम न्यायाधीश के रूप में मनु गुप्ता ने कार्य भार ग्रहण कर लिया हैं। तहसील कार्यालय के सामने अधिवक्ता संघ द्वारा बने ऊपर के हाल में इस ग्राम न्यायालय की स्थापना की गयी हैं। लिपिक राहुल कुमार ने बताया कि तहसील के केराकत सर्किल के चारों थानों केराकत,जलालपुर, चंदवक व गौराबादशाहपुर थाने के संबंधित गांव के मुकदमे जिनमें दो साल तक के सजा प्रावधान हैं, की सुनवाई होगी।तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष छोटे लाल निडर ने ने बताया कि तहसील बार एसोसिएशन द्वारा ग्राम न्यायालय हेतु उपलब्ध कराये गये हाल में ग्राम न्यायालय कक्ष में मुकदमा सुने जा सकेगें। इससे तहसील की जनता को अब जनपद मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसे लेकर लोगों में काफी हर्ष है। देवेश कुमार दीक्षित रीडर/मुन्शरीम ने बताया कि इस तहसील क्षेत्र के संबंधित मुकदमा जो दीवानी न्यायालय में चल मरहे थे वे केराकत न्यायालय में स्थानान्तरित किये जा रहे हैं । जिनकी संख्या एक हजार से अधिक है।इस अवसर पर राम अवतार आशुलिपि, द्वय अर्दली संतोष कुमार यादव एवं हिमांशु सोनी उपस्थित रहें।

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading