संवाददाता: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। मुबारकपुर पावरलूम बुनकरों की फ्लेट रेट बिजली समस्या को लेकर बुनकर सभा उप्र के आहवान पर पावरलूम बुनकरों की अनिश्चित कालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गई है जिसका प्रभाव कहीं आंशिक रूप से देखने को मिला तो कहीं पूर्णरूप से, ये हड़ताल प्रदेश व्यापी है और ये आंदोलन वाराणसी से शुरू हुआ है जिसका सबसे ज्यादा असर जहानागंज व आसपास के क्षेत्रों में है जहां आज एक भी पावरलूम चालू हालत में नहीं मिला जबकि मुबारकपुर में पहले दिन बहुत मामूली असर रहा जिसका मुख्य कारण बंदी के प्रति जन जागरुकता की कमी बताई जा रही है।
इस सिलसिले में बुनकर मजदूर यूनियन मुबारकपुर के पदाधिकारी खैरुल बशर अंसारी व गुफरान अहमद और बुनकर समिति जहानागंज के अध्यक्ष शफीक अहमद ने बताया कि विगत 14 वर्षों से पावरलूम बुनकरों के लिए फ्लेट रेट बिजली व्यवस्था लागू थी जिसके तहत बुनकरों को प्रति महीना प्रति लूम 72 रु विद्युत शुल्क देना होता था किन्तु वर्तमान सरकार ने इसे समाप्त कर मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू कर दी है जिसके विरोध में विगत एक सितंबर से बुनकरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी थी किन्तु 3 सितंबर को सरकार व बुनकर नेताओं के बीच लखनऊ में होने वाली बातचीत में सरकार की तरफ़ से आश्वासन दिया गया था कि दो सप्ताह के भीतर फ्लेट रेट की नई व्यवस्था कैबिनेट द्वारा पास कराने के साथ बुनकरों की अन्य समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा लेकिन सवा महीना बीत जाने के बाद भी मामला जस का तस है । इसलिए अब जब तक कि सरकार की तरफ से कागजी कार्रवाई मुकम्मल नहीं होगी तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading