Vector of Live Breaking News headline in blue and red color pixels background. EPS Ai 10 file format.

ग़ाज़ीपुर। नगर पंचायत बहादुरगंज में पिछले एक पखवाड़े से बिजली और पानी की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है ज्ञात हो कि नगर में बिजली की समस्या जल्दी नहीं होती मगर रोस्टिंग के नाम पर धुंआधार कटौती ने आम जनमानस को बुरी तरह से प्रभावित किया है आज सोमवार तड़के 4 बजे से ही बिजली गायब थी जिससे कस्बे के लोगों को पानी के लिए दिनभर भाग दौड़ करना पड़ा और इससे पूरे कस्बे में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है जल निगम बहादुरगंज की घोर लापरवाही पिछले कई वर्षों से देखने में आ रही है जबसे जल निगम नगर पंचायत के अधीन आया है तबसे जलापूर्ति प्राय प्रभावित होती रहती है उसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब महावीर घाट के पास लीकेज होने से पूरे नगर की आपूर्ति ठप कर दी गई जिससे नगर में पानी की एक एक बूंद के लिए हाहाकार मच गया नगर पंचायत के द्वारा बड़े बड़े दावे किए गए थे कि इस वर्ष जगह जगह चकवाल लगवाकर इस समस्या से निजात मिल पाएगी मगर हर बार की तरह इस साल भी नतीजा वही ढाक के तीन पात की तरह ही है बिजली ना रहने पर जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध होने के बावजूद भी किंचित ही इसका प्रयोग किया जाता है और सारा का सारा तेल बेचकर लाभ अर्जित कर लिया जाता है पूरे नगर की जनता जलकल पर ही निर्भर है मगर संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर जूं नहीं रेगती और उन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है जिससे कस्बे की जनता काफी नाराज़ नजर आ रही है सबसे बुरा हाल महिलाओं और मासूम बच्चों का है जो इस भीषण गर्मी का शिकार हो रहे हैं आशा है कि ज़लकल और बिजली विभाग के अधिकारी अपनी कुंभकर्णी निद्रा से जागेंगे और बिजली और पानी की समस्या का अति शीघ्र निदान होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading