संवाददाता वीरेन्द्र सिंह


अमेठी। थाना मोहनगंज क्षेत्र के गांव पूरे गया मजरे मत्तेपुर निवासी हार्डवेयर व्यवसायी की बीते माह हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस ने लूट के अठ्ठारह हजार दो सौ तीस रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव पूरे गया मजरे मत्तेपुर निवासी रामकुमार पाल पुत्र हरि प्रसाद गांव लालपुर में हार्डवेयर की दुकान संचालित कर रहे थे बीती तीन मई को दुकान की गैलरी में उनका शव बरामद हुआ था।पुलिस इस हत्याकाण्ड के खुलासे के लिये काफी प्रयासरत रही।मंगलवार को मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को तिलोई नहर पुल के पास से पकड़ा जिसमें बब्लू उर्फ मोहम्मद सिरताज की तलाशी में 15680 रुपया व विजय बहादुर की तलाशी में 2550 रुपया नगद बरामद हुआ है।सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि पूंछतांछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि लालपुर युसुफनगर में राजकुमार पाल की हार्डवेयर की दुकान में दो मई की रात्रि में हम दोनों तथा तिलकू उर्फ समर बहादुर द्वारा मिलकर योजना के तहत रामकुमार पाल की हत्या करके तीनों लोग उसकी दुकान में रखे 38000 रुपये लूट लिये थे साथ ही बरामद रुपये उसी लूट के हैं व अन्य रुपये खर्च हो गये हैं।इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने बताया कि बब्लू उर्फ मोहम्मद सिरताज पुत्र लाल मोहम्मद निवासी युसुफ नगर मजरे करन गांव,विजय बहादुर पुत्र रामफेर निवासी अलादीन का पुरवा मजरे भीखीपुर थाना मोहनगंज के कब्जे से लूट के 18,230 रुपये नगद व एक स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 36 ई 6999 बरामद हुई है जिसे एम बी एक्ट में सीजकर दिया गया है।उन्होंने बताया कि समर बहादुर उर्फ तिलकू पुत्र रामफेर उर्फ लाले निवासी ग्राम पूरे अलादीन मजरे भीखीपुर को पुलिस मुठभेड़ में सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इंंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने बताया कि इन दोनों लोगों को भी जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading