संवाददाता वीरेन्द्र सिंह
अमेठी। थाना शिवरतनगंज अंतर्गत ग्राम जैतपुर में बुधवार रात्रि को लगभग दर्जनों लोगों पर टूटा दबंगो का कहर मारपीट कर किया मरनासन्न बताते चलें की उपरोक्त गांव निवासिनी मुन्नी देबी पत्नी गया प्रसाद ने शिकायती पत्र में बताया की बुधवार रात्रि लगभग आठ बजे गांव निवासी गुड्डू सिंह अपने परिवार के लगभग दर्जनों लोगों के साथ अशोक सैनी को मारपीट रहे थे तो मेरे परिवार के लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने मेरे परिवार पर भी हमला बोलते हुए लात घूसा लाठी डंडे से मारना सुरु कर दिया जिसमें परिवार के 13 लोगों को चोटें आई हैं जिसमे लगभग आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रेफर भी किया गया है बता दें की दबंगों की दबंगई इस कदर हावी थी की उन्होंने मासूम बच्चों व बुज़ुर्ग महिलाओं को भी नही बख्शा क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए ये कहा जा सकता है की अमेठी में पुलिस का खौफ लगभग खत्म सा होता जा रहा है कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान उठ रहे हैं तभी तो दबंगों के हौसले बुलंद है इस मामले में थाना प्रभारी शिवरतनगंज अजीत कुमार ने बताया की मामले को संज्ञान में लेते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News