Apna Uttar Pradesh

सीएम योगी का स्वयं सहायता समूहों को ₹218.49 करोड़ का तोहफा

ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पूरा देश लॉक डाउन है. कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने और लॉक डाउन को नियंत्रण करने के लिए सरकार प्रयासरत है, लगातार कोशिशें जारी हैं ताकि किसी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े.

गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 31,938 स्वयं सहायता समूहों को ₹218.49 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया।

उन्होंने कहा कि “प्रदेश में 12,000 से अधिक महिला स्वयंसेवी समूहों ने 8 करोड़ मूल्य के 57 लाख से अधिक मास्क और 8,000 से अधिक सेनेटाइजर बनाए हैं। 27,000 से अधिक PPE किट का निर्माण प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में महिला स्वयंसेवी समूहों ने किया है.”

उन्होंने आगे कहा कि “हम प्रदेश में 58,000 बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी की घोषणा कर रहे हैं। महिला स्वयं सेवी समूह से महिलाएं बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी बनेंगी। इससे बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आगामी 6महीने तक उन्हें 4,000 उपलब्ध कराएंगे, डिवाइस के लिए 50,000 रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे.”

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply