ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पूरा देश लॉक डाउन है. कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने और लॉक डाउन को नियंत्रण करने के लिए सरकार प्रयासरत है, लगातार कोशिशें जारी हैं ताकि किसी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े.
ऐसे में ताजा खबर दिल्ली से है जहाँ गोपाल राय ने कहा कि “दिल्ली में काफी मज़दूर रहते हैं लॉकडाउन की वजह से लगभग काम बंद हैं जिससे उन्हें अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है इसलिए सरकार ने पहले भी मज़दूरों के खाते में 5000 दिया था और अब एक फिर यानी कल से सरकार मज़दूरों के खाते में दोबारा 5,000 रुपए देने जा रही है.”
दिल्ली में काफी मज़दूर रहते हैं लॉकडाउन की वजह से लगभग काम बंद हैं जिससे उन्हें अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है इसलिए सरकार ने पहले भी मज़दूरों के खाते में 5000 दिया था और अब एक फिर यानी कल से सरकार मज़दूरों के खाते में दोबारा 5,000 रुपए देने जा रही है: गोपाल राय pic.twitter.com/tDn7iw19Kz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020