ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पूरा देश लॉक डाउन है. कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने और लॉक डाउन को नियंत्रण करने के लिए सरकार प्रयासरत है, लगातार कोशिशें जारी हैं ताकि किसी नागरिक को असुविषा का सामना न करना पड़े.
ऐसे में ताजा खबर पंजाब से है जहाँ अमृतसर में व्यापारी दुकानें न खोलने देने से नाखुश हैं और इसको लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। सब इंस्पेक्टर तलविंदर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर साहब का अभी कोई आदेश नहीं आया है जैसे ही आदेश आएंगे दुकानें खोलने देंगे।
Categories: Apna Panjab, Breaking News