Apna Uttar Pradesh

गाजीपुर के युवाओं को आखिरी क्यों जिला जेल मऊ ने बुलाया ?

संवादाता : हसीन अंसारी

गाजीपुर | कोरोना संक्रमण के इस आपदा में मानवता की मिशल पेश कर जनपद के कई युवाओं ने देश को सन्देश दिया है. गाजीपुर के वरुण प्रकाश गुप्ता, कुंवर रूपेश कुमार ,रजत कुमार श्रीवास्तव , बादल कुशवाहा,उपेंद्र कुशवाहा आशुतोष श्रीवास्तव,कृष्णा यादव , आलोक ,सत्येंद्र गुप्ता, ये वो युवा हैं जो लगतार 27 दिन से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.

निरंतर प्रयास से इन्होने जहाँ जिला स्तर न्यूज व प्रदेश स्तर के अखबारो व न्यूज चैनल व आम जनता मे कोरोना फाइटरो नाम से पहचाने जा रहे हैं, वही जिला जेल प्रशासन मऊ ने टीम को जेल के समस्त बैरक ,अस्पताल ,आवास सैनेटाइजेशन करने का आग्रह किया, युवाओं ने आग्रह स्वीकार करते हुये निस्वार्थ सेवाभाव से पूरे मऊ जेल को सैनेटाइजेशन किया.

अभी तक ये कोरोना फाइटर की टीम ने गाजीपुर नगर के सभी सार्वजनिक जगह रेलवे स्टेशन, जिला जेल ,विकास भवन,जिला अस्पताल, निजी नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेन्टर, विधुत वितरण खण्ड के प्रथम ,द्वितिय अफिस , मुख्यडाकघर,पुलिस अधीक्षककार्यालय ,कोतवाली , रेलवे स्टेशन के RPF,GRPF पुलिस चौकी ,नगर के सभी पुलिस चौकी व पुलिस पैकेट , जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय ,सभी सरकारी बैंक व प्राइवेट बैंक व नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों व वार्ड को सैनिटाइजेशन किया है. इन्होने अब तक लगभग 5000 से ज्यादा घरों को सैनिटाइजेशन कर चुके है.

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply