संवाददाता वीरेन्द्र सिंह
जयसलमेर,अहमदाबाद,बडौदा आदि प्रांत से आए प्रवासी मजदूर जिन्हें तिलोई उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी,प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव,कि मौजूदगी में राज्यस्व विभाग ने स्वागत कर बिस्कुट आदि से कराया जलपान वहीं पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बडौदा जयसलमेर,अहमदाबाद प्रांत आदि से 18 प्रवासी मजदूर आए है इन प्रवासी मजदूरों को इनके हि आवास पर इन्हें 21 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जायेगा।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News