Apna Uttar Pradesh

यूबीआई और जिला प्रशासन के सहयोग से 25000 मास्क का हुआ वितरण

संवादाता : हसीन अंसारी

गाजीपुर | जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित हो रहे यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एक बार पुनः अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभा रहा है.

यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जानकारी दी गई कि वैश्विक महामारी कोविड 19 से उत्पन्न आपदा का सामना करने के लिये जिला प्रसाशन जिलाधिकारी गाजीपुर ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी ग़ाज़ीपुर श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार (आईएएस), यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कपड़े और पूर्व प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किये गए अब तक जिले में 25000 मास्क का वितरण जनपद में जरूरतमंद लोगों को कराया जा चुका है.

आगे बताया गया कि इस कार्य मे विगत 1 महीने से अब तक लगे हुए हैं और जिला प्रसाशन की मंशा के अनुरूप मास्क का निर्माण जारी है ताकी ज्यादा से ज्यादा मास्क का वितरण आने वाले अप्रवासी मजदूरों के साथ अन्य लोगो तक उपलब्ध हो सके. इस कार्य मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार शुक्ला का दिशा निर्देश प्राप्त हो रहा है.

बताया गया कि इस पूरे कार्य का निर्देशन संस्थान के निदेशक बिनोद प्रसाद शर्मा के द्वारा किया जा रहा हे संस्थान के वरिष्ठ संकाय प्रमुख सुशान्त श्रीवास्तव भी कार्य का पर्यवेक्षण लगातार कर रहे है. मास्क का निर्माण संस्थान की प्रशिक्षिका ज़ेबा अंजुम के निर्देशन में हो रहा है। इस पुनीत कार्य के लिए जिला प्रशासन की और आला अधिकारियों की भूमिका निःसंदेह अमूल्य है.

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply