Apna Uttar Pradesh

आजमगढ़ SDM सदर द्वारा वितरित किया गया राशन

संवाददाता शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़ । रविवार को 31वें दिन एसडीएम सदर आजमगढ़ ने रिलीफ इंडिया क्लब के साथ गुरु टोला कटरा आनंदपुरा में अनाज वितरित किया संस्था सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया कि हम पहले से 30 दिनों से राशन का वितरण शहर के विभिन्न हिस्सों में जैसे मडिया अराजीबाग चौक सब्जी मंडी नरौली अटलस पोखरा पांडे बाजार हरि ओम नगर मुकेरीगंज आदि जगहों पर अपनी टीम के साथ वितरित करते आ रहे हैं।

संस्था सचिव ने बताया कि एसडीएम आजमगढ़ ने हमें और जनता को अपना बहुमूल्य समय दिया हमारी संस्था उनको बहुत आभार प्रकट कर रही है उनको कोटि-कोटि धन्यवाद और अबला डाउन श्री भी शुरू हो गया है तो जरूरतमंदों की संख्या और बढ़ेगी परंतु हमारी टीम इस चुनौती का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है वहीं एसडीएम आजमगढ़ ने भी राशन वितरण में कुछ सुझाव देते हुए संसद सदस्यों का उत्साहवर्धन किया साथ ही साथ संस्था संरक्षक डॉ डीके त्यागी अभिषेक जयसवाल दिनों विजयलक्ष्मी मिश्रा नीलमा श्रीवास्तव राजेश मोहन श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव आदि लोगों को साधुवाद जिन्होंने हमारा हौसला अब जाए किया और और हमारा मनोबल बढ़ाया साथ ही साथ संस्था के तमाम सदस्य अरविंद चौरसिया संतोष सोनी पंकज शर्मा अच्छा चौहान सागर सोनकर विपिन कुमार बब्बन विभोर अग्रवाल विनय अग्रवाल बबलू सोनकर राम जी विकास गुप्ता अजीत श्रीवास्तव सोनू रावत अमन सोनकर कृष्णा सोनी प्रभात रावत आदि कर्मठ व जुझारू सदस्य कोरोना महामारी से बचाव हेतु और असहाय जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए निरंतर पर तत्पर लगे हुए हैं हम अपने उन तमाम सदस्यों का भी धन्यवाद करना चाहिए।

Leave a Reply