ब्यूरो डेस्क। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन की अवधि 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। अब देश में 17 मई तक लॉक डाउन रहेगा। क्या छूट मिलेगी, इस पर अभी राज्यों के निर्देश आने बाकी हैं। लेकिन गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी किया है।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा यानी इस समय अनावश्यक आप घर से बाहर नहीं निकल सकते। साथ ही 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं पर पूर्ण पाबंदी है। यानी लॉक डाउन के दौरान इन्हे घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलना है।

Categories: Breaking News