ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण से एक तरफ जहाँ पूरा देश परेशान है तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं जिनका अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं है. मामला उत्तर प्रदेश के देवरियां से हैं जहाँ जिले के BJP MLA सुरेश तिवारी का मुसलमानों से सब्जी नहीं खरीदने की अपील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
सुरेश तिवारी ने कहा कि “लॉकडाउन की समस्या को लेकर नगरपालिका से चर्चा कर रहे थे तभी समस्या सामने आई कि जो मियां लोग सब्जी बेच रहे हैं वो उस पर थूक लगा दे रहे हैं.”
इस बयान पर उन्होंने सफाई दिया कि “मैंने कहा कि इसमें तो हम कुछ कर नहीं पाएंगे एक तरीका है कि आप उन लोगों से सब्जी मत लो। इसे वायरल कर लोग बड़ा बना रहे हैं। जब जनता मुझसे पूछ रही है कि क्या किया जाए तो विधायक क्या बोले? यही उनके हाथ में है कि उनसे सब्जी मत लो इसमें कुछ गलत कहा मैंने.”
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News