Apna Panjab

चंडीगढ़: DGP का कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान बना देश के लिए सन्देश

ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण को हराने के लिए इस लड़ाई में मैदान में स्वस्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी इत्यादि तैनात हैं, लेकिन ऐसे में कुछ जगह दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आ रही हैं, जहाँ कोरोना वारियर्स के ऊपर हमले हो रहे हैं, ऐसे ही घटना चंडीगढ़ में भी हुई थी.

तो ऐसे में कोरोना वारियर्स को सम्मान देना, देश के लिए एक सन्देश है. चंडीगढ़ के DGP दिनकर गुप्ता ने पटियाला सब्जी मंडी में ASI हरजीत सिंह के साथ हुए हादसे के मद्देनज़र कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ‘मैं भी हरजीत’ कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के समर्थन में सभी अधिकारी हरजीत सिंह के नाम की नेमप्लेट पहने दिखे।

DGP दिनकर गुप्ता ने कहा कि “हरजीत सिंह को प्रोमोट कर ASI से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है। बहादुरी और शांति का परिचय दे वो देश में कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों के एक प्रतीक बन गए हैं। उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए ये पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है.”

Categories: Apna Panjab, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply