Apna Uttar Pradesh

देशी शराब की दुकान में चोरों ने मारा सेंध

दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान में सेंध मारकर रविवार की रात को चोरी का असफल प्रयास किया गया। संयोग अच्छा रहा कि चोर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके। पास में ही सोए लोगों की नींद खुल गई और चोर पकड़े जाने के भय से बगैर लूट किए भाग खड़े हुए। चोरों को भागते हुए जाते देखकर लोगों को संदेह उत्पन्न हुआ तो देशी शराब की दुकान के तरफ पहुंच गए। वहां का नजारा देखकर उनके होश ठिकाने लग गए शराब की दुकान के दीवार में चोरों ने सेंध मार दिया दिया था। जिसकी सूचना रातों रात सेल्समैन द्वारा अपने मालिक को दी गई सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने कटी शहद की छानबीन करके रात को ही वापस लौट गए। गौरतलब हो कि शराब की बिक्री पर लगी रोक से जगह-जगह शराब की दुकानों का ताला टूटने का क्रम बतौर जारी है। एक तरफ पूरे देश में लाक डाउन के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। ऐसे में चोरों द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम देना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने कटी हुई सेंध को बंद करने का फरमान देकर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply