Apna Uttar Pradesh

गाजीपुर में ये है हॉटस्पॉट एरिया, जहाँ नहीं होगी आजान

गाजीपुर | जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद कई हॉटस्पॉट एरिया बनाये गये हैं, जहाँ संक्रमण होने का खतरा हो सकता है, ऐसे में जिलाधिकरी द्वारा रमजान को देखते हुए मस्जिदों में सुबह और शाम को आजान कि अनुमति दे दी है, लेकिन केवल एक ही व्यक्ति मस्जिद में जा सकेगा और हॉटस्पॉट एरिया में ये अनुमति नहीं होगी.

ऐसे में जानना जरुरी है कि गाजीपुर में कौन कौन से हॉटस्पॉट एरिया हैं:

  1. महुआबाग (गाजीपुर)
  2. नखास चौराहा (गाजीपुर)
  3. मछली बाज़ार (गाजीपुर)
  4. टाउन हॉल (गाजीपुर)
  5. बरबरहना (गाजीपुर)
  6. अरंगी गाँव के मरकज मस्जिद (दिलदार नगर)
  7. जिउटहाँ (दिलदार नगर)
  8. जामा मस्जिद (दिलदार नगर)
  9. मदीना मस्जिद (दिलदार नगर)

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply