गाजीपुर। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में कोई भी परिवार भूखे पेट ना सोए तथा सुरक्षित रहे। यह दृढ़ निश्चय लिए शहर के तुलसीसागर कॉलोनी में स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा पुनः राशन, वस्त्र व मास्क का वितरण वनवासियों तथा जरूरतमंदों के बीच किया गया। इसी दौरान नगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी को जलपान व मास्क वितरण भी कराया गया। वितरण का कार्य विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशुतोष सिंह व उनकी भार्या नेहा सिंह के द्वारा किया गया।
जरूरतमंदों में राशन वितरित करते आशुतोष सिंह व नेहा सिंह