ब्यूरो डेस्क | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकरने मेडिकल टीम पर हो रहे हमले पर नाराजगी जताया है, बुधवार को उन्होंने कहा कि “आरोग्य कर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी। प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा.”
आगे उन्होंने कहा कि “मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3महीने से 5साल की सजा और 50,000 से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा। अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6महीने से 7साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1लाख से 5लाख रुपए है.”
Categories: Breaking News