संवाददाता शैलेंद्र शर्मा
आज दिनांक 21.04.2020 को डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर लाकडाउन का जायजा लिया गया तथा लाकडाउन का पूर्णतया पालन करने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही 02 दर्जन से अधिक जरुरतमंदो को 25-25 किलो राशन सामग्री उनके घर पर ही पहुंचाई गयी। तत्पश्चात डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगी ड्यूटियों को चेक करते हुए पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक किया गया तथा उन्हें प्रभावी ड्यूटी करने व खुद को सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई रखने हेतु उत्प्रेरित किया गया। साथ ही जवानों को लोगों से सद्भावनापूर्वक व्यवहार करते हुए लाकडाउन का पालन कराने व दुर्व्यवहार न करने के निर्देश दिये गये।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News