ग़ाज़ीपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे भारत में लॉक डाउन है। ऐसे कई लोग ऐसे हैं जो दूसरे प्रदेशों में फसे हुए हैं। राजस्थान के कोटा में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले कई छात्र फसे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे संज्ञान में लिया।
इसी क्रम में राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्रायें आज गाजीपुर पहुंचे।
गाजीपुर के 211 छात्र छात्राएं भी आज यूपी परिवहन की 7 बसों से अपने गृह जनपद वापस लौटे।
कोरोना आपदा के दौरान यूपी के छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने छात्र छात्राओं को कोटा से उनके घरों तक पहुंचाने की इंतज़ाम किया है।जिसके तहत आज गाजीपुर के 211 छात्र छात्राएं यूपी परिवहन निगम की 7 बसों के जरिये अपने गृह जनपद पहुंचे।
जहां जिला प्रशासन ने सभी की मेडिकल जांच कराई।मेडिकल जांच में फिट पाये जाने के बाद सभी को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं प्रशासन के निर्देश पर गाज़ीपुर शहर स्थित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर के टेक्निशियन द्वारा कोटा से आए छात्रों का कोरोना की जांच के लिए ब्लड कलेक्शन किया गया।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News