ब्यूरो डेस्क | शुक्रवार को भाजपा नेता राघवेन्द्र सिंह पूर्व जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी ,गाजीपुर के सौजन्य से करोना लाकडाऊन में कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर रहे सुरक्षा कर्मियों तथा निसहाय गरीब लोगों में 250 पैकेट भोजन वितरित किया गया, उक्त कार्य में भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों ने मनोयोग से भोजन तैयार कर के पैकिंग कर लंच पैकेट वितरित किया.
राघवेन्द्र सिंह ने बताया की इस महामारी रूपी करोना की लड़ाई में लाकडाऊन में लगातार लोगों का सहयोग करने का प्रयास करता रहूंगा तथा लंचपैकेट वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
लंचपैकेट तैयार करने व वितरण में मुख्यरूप से अशोक श्रीवास्तव पत्रकार, अजीत श्रीवास्तव एडवोकेट,भाजपा कार्यकर्ता दीपक प्रजापति, दीपक श्रीवास्तव, विवेक सिंह,रूपेश सिंह, अमन, गौरव सिंह, भाजपा नेता के अनुज सत्यनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मनोज सिंह रहे।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News