Breaking News

कोरोना मामलों में बदलाव- 7 दिन में डबल हो रहे हैं मामले

ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण कि पूरी जानकारी मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार लगातार दे रही है. इसी क्रम में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि “लॉकडाउन से पहले #COVID19 मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है.”

उन्होंने कहाक कि “अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं, देश में मामलों की कुल संख्या 13,387 है। पिछले एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में 23 नई मौंत भी हुई हैं. जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें- केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, TN, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं.”

Categories: Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply