Apna Dilli

दिल्ली सरकार करेगी प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल

ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकारें कई अहम कदम उठा रही हैं. ऐसे में सरकार कि पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करना व इस संक्रमण को फैलने से रोकना है. ऐसे दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि “गंभीर मरीज़ों में अगर प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो कुछ देशों में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। हमें केंद्र सरकार से इसके ट्रायल की अनुमति मिल गई है। अगले 3-4 दिन के अंदर डॉक्टर इसका ट्रायल करेंगे और देखेंगे कि ये कितना सफल रहता है.”

उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली में 57 के करीब कंटेनमेंट ज़ोन बनाए हैं और इन ज़ोन में ऑपरेशन शील्ड चलाया जा रहा है। दिलशाद गार्डन में 15-20 से एक भी केस नहीं आया, वसुंधरा एन्क्लेव और खिचड़ीपुर में भी एक भी केस नहीं आया है. मार्च के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के बहुत सारे मरीज़ आए थे, अब वो ठीक होने लगे हैं। आज भी कई मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और आने वाले 3-4 दिनों में भी कई मरीज़ों को छुट्टी मिलेगी.”

Categories: Apna Dilli, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply