संवादातता सऊद अंसारी
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुशल निर्देश में उप जिलाधिकारी यो जमनिया क्षेत्रअधिकारी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने दिनांक 14 4 2020 को गोपी ईट भट्टा कुमारगंज थाना जमानिया जनपद गाजीपुर द्वारा दबिश दी गई जहां पुलिस टीम पर शराब बना रहे लोगों पर हमलवार होकर पथराव किया गया प्रभारी निरीक्षक जमानिया के कुशल नेतृत्व में घेराबंदी कर शराब बना रहे तीन अभियोग को गिरफ्तार कर लिया गया मौके से 52 लीटर जहरीली देसी शराब शराब बनाने के समय 5:45 पर गिरफ्तार कर लिया गया उसकी निशानदेही पर जमीन के ढके 1400 लीटर पर और ट्रैक्टर की ट्राली में रखें 400 लीटर बरामद कर लिया गया भट्टा मालिक गोपी निषाद को कसेरा पोखर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर भागने में सफल रहें!
Categories: Breaking News