ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन में सड़कों गाड़ियाँ कम हो गई है, साथ कई सारी फैक्ट्री बंद चल रही है. ऐसे में दावा है कि पर्यावरण में काफी सुधार है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने कहा है कि “इस साल सामान्य मानसून रहेगा।+5 या -5% मॉडल एरर के साथ 2020 मानसून में बारिश की औसत अवधि 100% होने की उम्मीद है.”
Categories: Breaking News