ब्यूरो डेस्क | कोरोना महामारी कि रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक फिर लाकडाउन के समय सीमा को बढाकर 3 मई तक कर दिया है. इसके पहले लाकडाउन का समय 14 अप्रैल को ख़त्म होने वाला था. तो अटकले लगे जा रही थी कि ट्रेन का आरक्षण सिस्टम चालु हो गया है. ऐसे अटकलों पर रेलवे मंत्रालय ने विराम लगा दिया है और साथ ही उड्डयन मंत्रालय ने भी हवाई सेवाओं कि अटकलों पर भी विराम लगा दिया है.
ताजा जानकारी के अनुसार के रेल मंत्रालय ने कहा है कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी.
प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी: रेल मंत्रालय https://t.co/v2Vi7Fk9YL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
वहीँ नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी साफ़ किया है कि सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई को 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी.
सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई को 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी: नागरिक उड्डयन मंत्रालय pic.twitter.com/Dfeavk5Jwo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020