संवादाता : सऊद अंसारी
गाजीपुर | कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन के समय सीमा को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है. ऐसे सबसे महत्वपूर्ण कार्य असह्यों को भोजन पहुँचाना है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि जो संपन्न हैं वो अपने आस पास गरीब असहाय लोगों कि मदद करें.
इसी क्रम भारतीय जनता पार्टी के नेता राघवेन्द्र सिंह ने दरियादिली दिखाई. राघवेन्द्र सिंह अपने आवास पर संक्दों लोगों के लिए भोजन बनवाया. भोजन बनाने में उनके साथ घर कि महिलाएं और भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्त्ता पुरे आदर के साथ लगे हुए थे.
राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि “कोरोना संक्रमण एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव का एकल मात्र तरीका है की घरों में रहे और सोशल डिस्टेंस बनाये रखें. इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया लॉक डाउन का कदम अति आव्य्श्यक है. इस लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा न रहे, इसीलिए हमने भोजन वितरण करने का फैसला लिया है. पिछले दिनों भी हमने संक्दों लोगों के बिच भोजन का वितरण किया है और आज एक बार फिर भोजन वितरण किया जा रहा है.”
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News