संवाददाता सऊद अंसारी
गाजीपुर सदर में AIMIM के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर में करोना जैसी महामारी को लेकर जो देहाड़ी मज़दूर रिक्शावाले ठेले वाले जो अपना रोज की कमाई करके पेट पाल लेते हैं उनको जैसे और जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया राशन में चावल, दाल, आटा, नमक दिया गया लगभग 500 लोगों को राशन दिया गया राशन के साथ साथ जिन की दवाइयां की जरूरत थी उन्हें होम्योपैथिक दवाई भी दिया गया और करोना से बचाव के लिए WHO की दिशा निर्देश का पालन करने पर जोर दिया गया! ग़ाज़ीपुर के AIMIM जिला महासचिव डॉ आदिल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसमे AIMIM के नगर अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी ,मोहम्मद सद्दाम, राजू ,मोहम्मद शब्बीर,भी मौजूद रहे AIMIM के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक लग डाउन रहेगा तब तक गरीबों असहाय और गरीबो को राशन और दवाई भी दिया जाएगा!
Categories: Breaking News