संवाददाता सऊद अंसारी
आज दिनांक 12 .4 .2020 को अतीक अहमद राईनी अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी और राईनी समाज के जिला अध्यक्ष गाजीपुर के तरफ से कोविड-19 करोना जैसी महामारी में अपनी सख्त ड्यूटी निभाते हुए पुलिस कर्मचारी और पत्रकार साथियों को फल वितरण किया जो कि एम ए एच स्कूल से होकर तुलसिया का पुल ,नवाबगंज , टाउन हॉल, सदर कोतवाली, मिश्री बाजार ,विशेश्वरगंज चौकी ,महुआबाग ,कचहरी ,गीतांजलि मैरिज हॉल ,सहजानंद कॉलेज ,गोरा बाजार, पीजी कॉलेज ,भूतिया ताढ ,रॉयल पैलेस, लंका ,स्टेशन ,रोजा पर समाप्त किया गया और पुलिस और मीडिया की सेवा में लगे रहे और फल के थोक व्यापारियों ने सहयोग किया
Categories: Breaking News