ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता के लिए कई स्कीम बने हैं. जहाँ सेलेब्रेटी, पुलिस कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, सांसद, विधायक, सामाजिक संगठन, ग्राम प्रधान इत्यादि अपनी स्वेक्षा से COVID 19 से खड़ी हुई समस्या से लड़ने के लिए दान दे रहे हैं.
ऐसे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त भी सामने आये और उन्होंने एक वर्ष के लिए #ElectionCommissionOfIndia से मिलने वाले अपने मूल वेतन का तीस प्रतिशत, स्वैच्छिक कटौती के रूप में #COVID19 के लिए योगदान करने का निर्णय लिया है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और निर्वाचन आयुक्त एक वर्ष के लिए #ElectionCommissionOfIndia से मिलने वाले अपने मूल वेतन का तीस प्रतिशत, स्वैच्छिक कटौती के रूप में #COVID19 के लिए योगदान करेंगे
विवरण: https://t.co/MOJTtVnp9W pic.twitter.com/uxjK7YsTYN
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 13, 2020