ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र हुए लाकडाउन का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पद रहा है,ऐसे उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और ऑनलाइन शिक्षा का इन्तेजाम किया है.
ACS, गृह व सूचना,अवनीश के अवस्थी ने बताया कि “मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि ऑनलाइन शिक्षा को सुव्यवस्थित व वृहद रूप से आगे बढ़ाया जाए, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े. उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च, प्राविधिक, चिकित्सा शिक्षा, नर्सिंग शिक्षा आदि में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि “ई-टाइम टेबल बनाकर विद्यार्थियों के लिए अपलोड कर दिया गया है.विश्वविद्यालय के अध्यापकों द्वारा ई-मेल, व्हाट्सएप, जूम एप, माइक्रोसाॅफ्ट मीट, गूगल क्लासेज व यूजीसी व एमएचआरडी के माध्यम से उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन लिंक्स के माध्यम से व्यवस्था की गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार CSJM विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा अब तक 225 कोर्सों को शुरू कर दिया गया है, लगभग 4,000 विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई है.इस समय विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को कोई नुकसान न हो.”
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News