ब्यूरो डेस्क | कोरोना महामारी के चलते हुए लाकडाउन में कई देहाड़ी मजदूर फास गये. उनकी सबसे बड़ी समस्या रोजगार है, ये मजदूर यदि रोज दो पैसे न कमाए तो इनके खाने के लाले पद जाते हैं. लाकडाउन में ऐसे हजारों मजदूर हैं जो भूखे प्यासे तड़प रहे हैं. ऐसे ही एक मजदूर कि मदद एक थानेदार ने किया.
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर से है. जहाँ पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तासिक शेख पुत्र जनजुक शेख जो बंगाल का रहने वाला है और जमानिया क्षेत्रार्न्तगत राजमिस्त्री का कार्य करता है के पास राशन नहीं है । जमानिया पुलिस जनपद गाजीपुर द्वारा तत्काल उस व्यक्ति से संपर्क कर राशन वह लंच के पैकेट दिया गया.
@Uppolice @adgzonevaranasi कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तासिक शेख पुत्र जनजुक शेख जो बंगाल का रहने वाला है और जमानिया क्षेत्रार्न्तगत राजमिस्त्री का कार्य करता है के पास राशन नहीं है । जमानिया पुलिस जनपद गाजीपुर द्वारा तत्काल उस व्यक्ति से संपर्क कर राशन वह लंच के पैकेट दिए गए। pic.twitter.com/p0Nlv99eBe
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) April 12, 2020