Apna Uttar Pradesh

भूखे बंगाली मिस्त्री को थानेदार ने दिया राशन

ब्यूरो डेस्क | कोरोना महामारी के चलते हुए लाकडाउन में कई देहाड़ी मजदूर फास गये. उनकी सबसे बड़ी समस्या रोजगार है, ये मजदूर यदि रोज दो पैसे न कमाए तो इनके खाने के लाले पद जाते हैं. लाकडाउन में ऐसे हजारों मजदूर हैं जो भूखे प्यासे तड़प रहे हैं. ऐसे ही एक मजदूर कि मदद एक थानेदार ने किया.

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर से है. जहाँ पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तासिक शेख पुत्र जनजुक शेख जो बंगाल का रहने वाला है और जमानिया क्षेत्रार्न्तगत राजमिस्त्री का कार्य करता है के पास राशन नहीं है । जमानिया पुलिस जनपद गाजीपुर द्वारा तत्काल उस व्यक्ति से संपर्क कर राशन वह लंच के पैकेट दिया गया.

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply