ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ पूरा देश भय कि स्थिति में है तो कुछ अछि खबरे आ रहीं हैं, तजा जानकारी के अनुसार 29 मार्च से अब तक # COVID19 के मामले 8,356 पहुंच चुके हैं, ऑक्सीजन सपोर्ट या महत्वपूर्ण देखभाल की आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या लगभग 20% है इस स्थिति के अनुसार सरकार स्थिति प्रबंधन के लिए तैयार है, घबराने की आवश्कता नहीं है. ये जानकारी संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
Some countries have requested India for the supply of HCQ; after making an assessment of the domestic requirements and keeping a buffer, release of HCQ for 13 countries has been approved#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/zyCPCWWLtH
— PIB India (@PIB_India) April 12, 2020