ब्यूरो डेस्क | देश कि सुरक्षा में तैनात भारतीय आर्मी भी कोरोना महामरी की लड़ाई में आगे आ गई है. आर्मी भी लाकडाउन में फसे मजदूरों कि मदद कर रही. तजा जानकारी जम्मू – कश्मीर से हैं जहाँ बडगाम में भारतीय आर्मी की 53 राष्ट्रीय राइफल्स(RR) ने जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान बांटा। बडगाम में लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर फंसे हुए हैं जिनके लिए ये कदम काफी मददगार साबित हुआ।
Categories: Breaking News