ब्यूरो डेस्क | COVID 19 संक्रमण के मामले में रोज वृद्धि हो रही है. इस संख्या अब सबसे बड़ा रोल मरकज ने निभा दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तब्लीगी जमात कार्यक्रम ने देश कोरोना मामलों में एक अलग मोड़ दे दिया. अकेले मरकज से अब तक 70% मामले सामने आ चुके हैं. इस घोर लापरवाही का नतीजा कई लोगों को उठाना पद रहा है.
तजा जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,069 मामले हैं, जिसमे से 712 मरकज से हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि “दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मिलाकर 1,069 केस हैं जिसमें से 712 केस मरकज़ के हैं बाकी सारे दिल्ली के हैं। दिल्ली में अब तक 19 मौतें हो चुकी हैं। 54 लोग ICU में हैं और 8 लोग वेंटिलेटर पर हैं.”
Categories: Apna Dilli, Breaking News