Breaking News

लॉकडॉउन के पहले दिन से ही हरीश परुथी करा रहे है हज़ारो ज़रूरतमंद लोगो को भोजन

लॉकडॉउन की इस मुश्किल घड़ी मे जहा सरकार प्रसाशन लोगो को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रही है वही दूसरी ओर कुछ दरियादिल लोग भी कई गरीबो, और असहाय लोगो की मदद कर रहे है दरसल, दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित भाई परमानंद कॉलोनी से हरीश परुथी नाम के एक कारोबारी लॉकडॉउन के पहले दिन से ही हज़ारों ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर रहे है। बता दे कि हरीश परुथी प्रतिदिन 3 हज़ार से अधिक लोगो को खाना खिला रहे है और ज़रूरतमंदो के पूरे परिवार वालो के लिए खाने के पैकेट उनके घर पर भी पहुँचा रहे है ताकि लॉकडॉउन का पूर्ण रूप से पालन भी हो सके। और स्वछता का भी पुरा ध्यान रखा जाए और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो तक खाना भी पहुँच सके। इनके द्वारा किये जा रहे इस कार्य की हर जगह पर काफी प्रसंशा की जा रही है। हरीश परुथी का कहना है कि यह जब तक यह सक्षम है यह आगे भी ज़रूरतमंदो की मदद करते रहेंगे।

Categories: Breaking News

Leave a Reply