ब्यूरो डेस्क | कोरोना महामारी के मद्देनज़र सरकार आम जनमानस को हर मुमकिन सुविधाएं दे रही है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रत्येक गरीब परिवार को 1000 रूपये कि धनराशी दी जाएगी. इसी क्रम यूपी के जनपद गाजीपुर के जिला अधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए नगरी क्षेत्र के भरण-पोषण बिहीन परिवार को आज 915 लाभार्थी के खाते में धनराशि आवंटित की गई l
#dmghazipur आज दिनांक 10 अप्रैल 2020 को जिला अधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए नगरी क्षेत्र के भरण-पोषण बिहीन परिवार को आज 915 लाभार्थी के खाते में धनराशि आवंटित की गई l @CMOfficeUP pic.twitter.com/ujAy95KHMU
— DM_Ghazipur (@AdminGhazipur) April 10, 2020