ब्यूरो डेस्क | कोरोना संक्रमण, इंसान से इंसान में फैलने वाली बीमारी है. यदि कोई संक्रमित व्यक्ति के छिकने या खासने से उसके छींक कि बुँदे या ठुक कहीं रह जाता है और किसी इंसान तक पहुँच जाये तो उस इंसान को कोरोना संक्रमण हो सकता है, ऐसे में अपने हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में धोना अति आव्य्श्यक है, साथ अल्कोहल युक्त Sanitizer का प्रयोग महत्वपूर्ण है. अपने आँख और मुहं को छूने से पहले हाथों को धोना अति आव्य्श्यक है. इसीलिए मुंह पर फेस मास्क लगाना जरुरी है. सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरुरी है.
यदि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो नहीं की जा रही है, तो वहां पर सख्त कार्रवाई की जाए। फेस मास्क पहनना अनिवार्य होने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) April 10, 2020
ACS, गृह व सूचना, अवनीश के अवस्थी ने शुक्रवार को कहा कि “फेस मास्क न पहने होने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करें कि लोग फेस मास्क का उपयोग करें। मास्क न हो तो गमछा या अन्य कपड़ों का प्रयोग कर चेहरा कवर्ड करें.”
फेस मास्क न पहने होने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करें कि लोग फेस मास्क का उपयोग करें। मास्क न हो तो गमछा या अन्य कपड़ों का प्रयोग कर चेहरा कवर्ड करें: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
— Government of UP (@UPGovt) April 10, 2020