Apna Uttar Pradesh

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने केयर फण्ड में दिया 20 करोंड़ 36 लाख* का योगदान

ब्यूरो डेस्क | कोरोना महामारी कि रोकथाम और व्यवस्था के लिए सरकार ने आर्थिक सहयोग कि मांग कि है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड/मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष’ बनाया है. जिसमे स्वेक्षा से दान दिया जा सकता है. इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके 01 दिन के वेतन की धनराशि ₹20,36,51,119 का योगदान ‘उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड/मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष’ में दिया गया।

Leave a Reply