Apna Uttar Pradesh

रातों रात सील हुए जनपद के कई इलाकें

ब्यूरो डेस्क। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के कई इलाकों को सील करने की कार्यवाही की। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गुरुवार की रात को कई इलाकों को सील करने की कार्यवाही की। शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने वार्ता के दौरान बताया कि शहर के मछली बाजार, नक्खास, बरबराना, एमएएच इंटर कॉलेज, गुदड़ी बाजार,बड़ापुरा, आदि इलाकों को सील करने की कार्रवाई की । आपको बताते चलें कि इससे पहले शहर के महुआ बाग इलाके को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील करने की कार्रवाई पहले ही प्रशासन कर चुका है। इस कार्रवाई के तहत बैरिकेडिंग लगाकर उपरोक्त सभी इलाकों को सील किया गया। जिले के दिलदारनगर इलाके में भी मरकज मस्जिद क्षेत्र कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सील किया गया है। जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हैं जिन्हें कल सरकार के आदेश पर मोहम्मदाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ चिकित्सक की देख रेख में भर्ती किया गया है। वहीं गाजीपुर जिले से पिछले दिनों गयी जांच रिपोर्टों के नेगेटिव आने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply