ब्यूरो डेस्क | भारत में कोरोना संक्रम के केस में इजाफा हुआ है. कई राज्यों में संक्रमित मरीजों के नये मामले सामने आये हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कुछ नए केस सामने आये हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि “#COVID19 मामले उत्तर प्रदेश में 431 तक बढ़ गए हैं, 21 नए मामले आज सामने आए हैं। अभी तक 32 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 8671 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है और 459 अन्य लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं”
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News